
झारखंड में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं
[caption id='attachment_290978' align='aligncenter' width='585'] अनुपम खेर को स्मृति चिन्ह देकर...
[caption id="attachment_290978" align="aligncenter" width="585"] अनुपम खेर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते मुख्यमंत्री[/caption]
रांची, फिल्म जगत के प्रसिध्द अभिनेता अनुपम खेर ने आज मुख्यमंत्री निवास में रघुवर दास से मुलाकात की। इस अवसर पर अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं। यहां का मौसम, सौंदर्य और पर्यटन स्थल लोगों को बरबस ही आकर्षित करते हैं। झारखंड को लोक नृत्य और लोक कला के साथ ही सांस्कृतिक विरासत हासिल है। इसलिए यहां फिल्म निर्माण के लिए फिल्म निर्माताओं और निदेशकों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। विचार-विमर्श के दौरान रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करते हुए झारखंड फिल्म नीति तैयार की है। इस नीति के राज्य में लागू होने पर फिल्म निर्माण में सुविधा होगी।