
झारखंड की दीपिका व मंगल सिंह चंपिया फाइनल में
व्राक्ला (पोलैंड), भारतीय स्टार खिलाड़ी दीपिका कुमारी और मंगल सिंह चंपिया की मिश्रित रिकर्व टीम ने...
व्राक्ला (पोलैंड), भारतीय स्टार खिलाड़ी दीपिका कुमारी और मंगल सिंह चंपिया की मिश्रित रिकर्व टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये यहां तीरंदाजी विश्वकप के तीसरे चरण के फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिये पदक सुनिश्चित कर दिया है। दीपिका और मंगल की तीसरी सीड जोड़ी ने सेमीफाइनल में दूसरी सीड फ्रांस के जीन चार्ल्स वेलाडोंट और सोफी प्लेनिक्स की जोड़ी को 5-3 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। खिताबी राउंड में भारतीय जोड़ी का मुकाबला रविवार को मेक्सिको के जुआन रेने सेरानो और आइदा रोमान से होगा। दीपिका और मंगल ने मुकाबले में शुरू से अपनी पकड़ मजबूत बनाये रखते हुये एक समय 4-0 की बढ़त बना रखी थी और अंतत: ड्रा रहे चौथे सेट में बाजी अपने नाम कर ली। भारतीय जोड़ी को हालांकि क्वार्टरफाइनल में स्पेनिश जोड़ी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। इस बीच क्वालिफिकेशन में बेहतरीन प्रदर्शन से दूसरी सीड के तौर पर क्वालिफाई करने वाली दीपिका को अंतिम 32 राउंड में बाई मिली है जबकि उनकी टीम साथी लक्ष्मीरानी माझी को 33वीं रैंक और रिमिल बुरूली को 32वीं रैंक मिली है और उन्हें अंतिम 48 में उतरना होगा। क्वालिफिकेशन में दीपिका के अच्छे स्कोर से यह भी सुनिश्चित हो गया है कि दूसरी सीड भारत टीम स्पर्धा में अपने से निम्न रैंक वाले पोलैंड से भिड़ेगा जिसे क्वालिफिकेशन में 15वीं रैंक मिली है।