
झारखंड इमा टीम चेन्नई रवाना
| | 2015-07-30T12:32:56+05:30
रांची, एक अगस्त से चेन्नई में आयोजित होने वाली 14वीं ऑल इंडिया रियुशिनकान कराटे प्रतियोगिता में...
रांची, एक अगस्त से चेन्नई में आयोजित होने वाली 14वीं ऑल इंडिया रियुशिनकान कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर झारखंड टीम इमा के तकनीकी निदेशक रिंसी सुनील किस्पोट्टा के नेतृत्व में बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन से चेन्नई के लिए रवाना हुए। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से किस्पोट्टा रेफरी मनोनित किए गए है। सुनील ने बताया कि टीम बहुत संतुलित है। ज्यादा से ज्यादा पदक जीतेंगे।