
झानो सहित सभी पदक विजेता को 17 तक प्रोन्नति : डीजीपी
| | 2015-07-14T09:51:08+05:30
रांची, झराखंड पुलिस विभाग ने आज मुख्यालय में खेलकूद में ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों का अभिनन्दन व...
रांची, झराखंड पुलिस विभाग ने आज मुख्यालय में खेलकूद में ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों का अभिनन्दन व सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह में झारखंड के डीजीपी डी.के. पाण्डेय ने खिलाड़ियों से बारी-बारी मुलाकात की और आगामी 17 जुलाई को खिलाड़ियों को प्रोन्नति देने की बात भी कहीं।
उन्होंने कहा कि ख्याति प्राप्त खिलाड़ी सह पदक विजेताओं को आउड आफ टर्म प्रोमोशन देने का नियम विभाग में है। इसी के तहत सभी लम्बित और नये सभी तरह के मामले पर आखिरी फैसला कर लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी खिलाड़ी जैप एडीजीपी के पास 13 जुलाई की शाम तक अपना आवेदन अवश्य जमा करा दें।
सम्मानित खिलाड़ी
झानो हांसदा 60,000, अरुणा मिश्र 20,000, सुजाता भगत 35,000, बेला घोष 35,000, खुर्शीद आलम 10,000, बलेन्द्र कुमार 10,000, संतोष कुमार 5,000. कार्यक्रम के दौरान एडीजी एसएन प्रधान, आइजी एमएस भाटिया, प्रिया दुबे, सम्पत मीणा और पीके श्रीवास्तव समेत कई आइपीएस अधिकारियों के अलावा कई कनीय अधिकारी भी मौजूद थे।
29 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
सिपाही : बितूराम प्रजापति, दिल बहादुर थापा, गुरुबारी बेहरा, मनीष कुमार, इंद्र बहादुर सिंह, नवल कुमार शर्मा, बलेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, रवि लाल सुनवार, मनोज कुमार मुर्मू, ज्योति कुमारी, मनोज कुमार थापा, पंचानन अहीर, देव कुमार थापा, सूरज बहादुर थापा, कंचन ओझा, जगन्नाथ तिरिया, जाही मुर्णू और बेला घोष। हवलदार/ एएसआई/एसआई : सुनील बहादुर, शाहीना परवीन, मनीषा लामा, संचमान तामंग, कमोज पुन, खुर्शीद आलम, झानो हांसदा, तरुणा मिश्र। इंस्पेक्टर : सुजाता भगत और अरुणा मिश्र।
खेल भावना के अनरूप नहीं
सम्मान समारोह के दौरान किलाड़ियों के बीच पसी तकरार भी देखने को मिली। हाल ही में प्रोन्नति में पक्षपात का आरोप लगाने वाले खिलाड़ी के खिलाफ जैसेही दूसरी खिलाड़ी ने ओछी टिप्पणी की अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और मामला सलटाया। लेकिन इस तरह की तकरार को खेल भावना के अनुरूप नहीं कहा जा सकता।