
जैप वन डोरंडा बना ओवरआल चैंपियन
रांची, मेगा स्पोट्र्स कांप्लेक्स में झारखंड सशस्त्र पुलिस बल द्वारा आयोजित क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद...
रांची, मेगा स्पोट्र्स कांप्लेक्स में झारखंड सशस्त्र पुलिस बल द्वारा आयोजित क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में जैप वन डोरंडा की टीम ओवरआल चैंपियन रही। वॉलीबाल में जैप वन ने जैप दो टाटीसिलवे की टीम को हराकर खिताब जीता। कबड्डी में जैप 4 बोकारो व आइआरबी चतरा, हैंडबॉल में जैप दो व जैप वन, फुटबॉल में एसआइएसएफ बोकारो व जैप वन, बास्केटबॉल में जैप 6 जमशेदपुर व जैप वन, कॉकी में जैप 4 बोकारो व एसआइएसएफ बोकारो, जिम्नास्टिक्स में जैप वन व जैप दो तथा एथलेटिक्स में एआइएसएफ बोकारो व जैप 6 क्रमश: विजेता और उपविजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ एथलीट में पुरुष वर्ग का खिताब एसआइएसएफ के बुधराम पूर्ति और महिला वर्ग में जैप 10 की संगीता होरो को चुना गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एडीजी रेजी डुंगडुंग ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया। जैप 10 की समादेष्टा संध्या रानी मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन सरोजिनी लकड़ा ने किया।