
जेपीएससी परीक्षा परिणाम मामले पर दूसरे दिन भी हंगामा
| | 2016-03-01T10:15:29+05:30
रांची, पांचवीं जेपीएससी की परीक्षा में गड़बड़ी एवं मुख्य परीक्षा के परिणाम को रद्द करने की मांग को...
रांची, पांचवीं जेपीएससी की परीक्षा में गड़बड़ी एवं मुख्य परीक्षा के परिणाम को रद्द करने की मांग को लेकर आज पुनः झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया। हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही नहीं चली और विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को सदन की कर्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी। हालांकि विपक्ष के हंगामे के बीच जल संसाधन विभाग का 17 अरब, तीन करोड़, 91 लाख, 54 हजार रुपये का बजट पारित कर दिया गया।
भोजना अवकाश के बाद जब सदन की कर्यवाही दो बजे पुनः शुरू हुई तो पुनः विपक्षी सदस्य जेपीएससी मामले को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामे के बीच जल संसाधन विभाग का बजट पारित कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने सदन की कार्यवाही पुनः स्थगित कर दी। उल्लेखनीय है कि जेपीएससी मामले को लेकर विपक्षी सदस्यों ने पिछले 26 फरवरी को भी सदन नहीं चलने दिया था। आज सदन के नहीं चलने से प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल एवं शून्यकाल हंगामे का भेंट चढ़ गया।