
जुलूस-ए-मुहम्मदी निकालने की जोर-शोर से चल रही है तैयारी
रांची, जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 24 दिसम्बर को निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारी...
रांची, जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 24 दिसम्बर को निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है।
सुन्नी बरैली सेंट्रल कमेटी के लोग शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्र के अकीदतमंदों से गुजारिश कर रहे हैं कि 24 दिसम्बर को हजारों की तादाद में जुलूस-ए-मुहम्मदी में शामिल होकर जुलूस की शोभा बढ़ाएं।
सुन्नी बरैली सेंट्रल कमेटी के महासचिव अकीलउर्रहमान के नेतृत्व में अभी तक कांके, बरियातू, पुन्दाग, मोरहाबादी, मांडर, कांटाटोली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा पूरा कर लिया गया है। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने सभी लोगों से गुजारिश की है कि जुलूस-ए-मुहम्मदी में बड़ी संख्या में शामिल हों। साथ यह भी कहा गया है कि जुलूस की शोभा बढ़ाने के लिए सभी तंजीम के लोग इसलामी झंडा, बैनर और बैनर जरूर अपने साथ लायें।