
जीत के उद्देश्य से उतरेगा भारत
| | 2015-04-14T10:11:40+05:30
नयी दिल्ली, अपने शुरुआती दो मुकाबलों में विपक्षी टीमों को जबरदस्त टक्कर देने वाली भारतीय महिला हाकी...
नयी दिल्ली, अपने शुरुआती दो मुकाबलों में विपक्षी टीमों को जबरदस्त टक्कर देने वाली भारतीय महिला हाकी टीम हॉक बे कप 2015 टूर्नामेंट में मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिये उतरेगी। भारत को अभी तक अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं आस्ट्रेलिया के दोनों लीग मुकाबले ड्रा रहे हैं। दोनों ही टीमों अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत का खाता खोलने के लिये उतरेंगी जिससे यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद लगायी जा रही है।