
जम्मू व हिमाचल मैच ड्रा की ओर
रांची : जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय रणजी ट्राफी मुकाबले में जम्मू कश्मीर और हिमाचल...
रांची : जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय रणजी ट्राफी मुकाबले में जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का मैच ड्रा की ओर चला गया। मंगलवार को मैच का अंतिम दिन है। जेएंडके की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 337 रन बना लिये। इस तरह 129 रनों का बढ़त बना लिया। मध्यक्रम के बल्लेबाज इयान देव चौहान ने शानदार 99 रन बनाकर दुभाग्यवश आउट हुए। उन्हें विपुल के गेंद पर चौहान के हाथ लपके गये। चौहान ने अपने 99 रनों की पारी में 11 चौके व दो छक्के उड़ाये। उन्होंने 172 गेंदों का सामाना किया। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शुभम खजुरिया ने 86 और कप्तान परवेज रसूल ने 68 रन बनाए। खजुरिया ने 207 गेंदों में 13 चौके लगाये। कप्तान परवेज रसूल ने अपनी छोटी सी पारी में 72 गेंदों पर छह चौके व तीन छक्के उड़ाये। हिमाचल के विपुल को दो, रिशी व आकाश को एक-एक विकेट मिला।जेएंडके के पहली पारी में बनाए गए 162 के जवाब में हिमाचल की टीम ने 370 रन बनाए थे।