
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने दक्षिण...
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने दक्षिण कश्मीर के पंपोर शहर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया।
जवानों पर शनिवार को यह हमला उस दौरान हुआ जब पंपोर शहर के गुजर रहा सीआरपीएफ का काफिला जैसे ही नम्बलाबल के पास पहुंचा घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस आतंकी हमले को लेकर सीआरपीएफ के डीजी दुर्गा प्रसाद से बात कर स्थिति का जायजा लिया। हमले की जिम्मेदारी लेने वाल लश्कर प्रमुख ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों पर कश्मीर की आजादी तक हमले होते रहें