
चीन ने नेपाल से लगी अपनी सीमा खोली
| | 2015-10-15T20:39:46+05:30
बीजिंग, : चीन ने नेपाल से लगी अपनी सीमा की एक क्रॉसिंग, जो भूकंप के समय सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने...
बीजिंग, : चीन ने नेपाल से लगी अपनी सीमा की एक क्रॉसिंग, जो भूकंप के समय सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने से बंद कर दी गयी थी, चालू कर दी है। यह जानकारी आज चीन के विदेश मंत्रालय ने दी। नेपाल के नये संविधान के विरोध में चले आन्दोलन से भारत की सीमा से खाद्य तथा ईंधन की सप्लाई ठप पड़ जाने से नेपाल को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए नेपाल सरकार ने चीन से सीमा खोलने का अनुरोध किया था। चीन-नेपाल जिलांग क्रॉसिंग नेपाल के भूकंप के दौरान सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से बंद थी जिसे अब चीन ने सड़क की मरम्मत कर खोल दिया है। चीन ने बताया कि चीन नेपाल को जरूरत के सामान भेजना जारी रखेगा।