
चाकू से गोदकर युवक की हत्या
| | 2015-07-27T12:07:05+05:30
रांची, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर दो में केवी स्कूल के निकट आज सुबह राजन गुप्ता...
रांची, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर दो में केवी स्कूल के निकट आज सुबह राजन गुप्ता उर्फ छोटू नामक एक युवक का शव बरामद किया गया। छोटू की अन्यत्र चाकू से गोदकर हत्या किए जाने के पश्चात शव को वहां पर लाकर फेंके जाने की आशंका है क्योंकि शव जहां पड़ा हुआ था वहां पर रक्त नहीं के बराबर गिरा हुआ पाया गया।
पुलिस का कहना है कि छोटू अपराधी चरित्र का युवक था। दो माह पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छूटा था। वह गायत्री मंदिर के निकट रहता था। पुलिस ने गैंगवार में उसकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।