
घरों में चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा
[caption id='attachment_297089' align='aligncenter' width='604'] सीएम से गुहार लगाती महिलाएं। ...
[caption id="attachment_297089" align="aligncenter" width="604"] सीएम से गुहार लगाती महिलाएं। [/caption]
रांची, झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घरों से चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है और अपराधियों ने कल रात फिर सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित एक घर से लाखों रुपये के जेवरात व कीमती सामान की चोरी कर ली।
शहर में बढ़ रही चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं के खिलाफ महिलाओं ने आज मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगायी। बताया गया कि मुख्यमंत्री बरियातु स्थित मैथन मैरेज हॉल में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने गये थे, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद महिलाओं के एक समूह ने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगायी। मुख्यमंत्री ने भी सभी से सहयोग की अपील की।
दूसरी तरफ कल रांची में एक ठीकेदार से साढ़े छह लाख की लूट के मामले में भी कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और दावा किया गया है कि जल्द ही इस मामले का उदभेदन कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि हाल के कुछ दिनों में राजधानी रांची में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले एक पखवाड़े में अपहरण, हत्या, डकैती और घरों में चोरी, छिनतई समेत दर्जनों घटनाओं ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।