
ग्लोबल मीडिया नॉकआउट क्रिकेट आज से
| | 2016-03-09T10:26:06+05:30
रांची, ग्लोबल मीडिया नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन स्थित सेरसा...
रांची, ग्लोबल मीडिया नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन स्थित सेरसा स्टेडियम में होगा। उद्घाटन मैच दिन के 12:30 बजे से सहारा और आकाशवाणी के बीच खेला जाएगा। इसके मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षांड़गी और रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार होंगे। इससे पूर्व सुबह 7:30 बजे से पहला क्वालिफाइंग मैच लेंसमैन एकादश व लेंसमैन इलेवन के बीच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। ग्लोबल मीडिया सोल्यूशन की सीईओ स्वाति राय ने बताया कि टूर्नामेंट की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।