
गौतम की शतकीय पारी, सौरभ ने जमाया अर्ध्दशतक
रांची, सलामी बल्लेबाज शिव प्रकाश गौतम (122) की शानदार शतकीय पारी तथा सौरभ तिवारी (79) की...
रांची, सलामी बल्लेबाज शिव प्रकाश गौतम (122) की शानदार शतकीय पारी तथा सौरभ तिवारी (79) की अर्ध्दशतकीय पारी के बदौलत झारखंड की टीम ने आज यहां हिमाचल प्रदेश के विरुध्द रणजी ट्रॉफी चारदिवसीय क्रिकेट ग्रुप सी के मैच पहले दिन चार विकेट पर 306 बना लिये हैं। जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज सुबह झारखंड के कप्तान शहबाज नदीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का फैसला सही साबित हुआ। पारी की शुरुआत एसपी गौतम और सुमित कुमार ने पारी की। शुरुआत से ही एसपी आक्रमक खेल खेलना शुरू किया। एसपी ने चौका जड़कर अपना खाता खोला। लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। अंडर-23 में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे सुमित कुमार ने ऋषि धवन के धीमी गेंद में गच्चा खाकर बोल्ड आउट हो गए। सुमित मात्र चार रन ही बना सके। इस समय झारखंड का स्कोर 4.3 ओवर में 21 रन था। एसपी का साथ देने आनंद सिंह आए। दोनों ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाना शुरू किया। और 12.5 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन बना लिये। आनंद ने तेज खेलने के चक्कर में विपुल शर्मा की गेंद पर धवन को आसान कैच थमा बैठे। 80 के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। आनंद ने 30 रनों की पारी खेली। इसके बाद एसपी गौतम और सौरभ तिवारी ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर को बढ़ते रहे। उन्होंने विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 153 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम को मजबूत कर दिया। सौरभ ने 143 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और छह चौके के मदद से 79 रन बनाए। 233 के स्कोर पर झारखंड टीम का तीसरा विकेट गिरा। सौरभ तिवारी के आउट होने के बाद एसपी का साथ देने इशांक जग्गी आए। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। इस दौरान एसपी ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि शतक बनाने के बाद एसपी ज्यादा देर टिक नहीं पाये और प्रशांत चोपड़ा की गेंद पर विपुल शर्मा को कैच दे बैठे। एसपी ने 259 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 17 चौके के सहायता से 122 रनों की पारी खेली। इंशान जग्गी व एसपी गौतम ने चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई। स्टंप्स उखड़ने के समय जग्गी 43 व कुमार देवब्रत 05 नाबाद रन बनाकर क्रीज पर् डटे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश की ओर से ऋषि धवन ने 17 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट लिये। विपुल शर्मा व प्रशांत चोपड़ा ने 1-1 विकेट लिया।