
गुलाब वाटिका देख प्रभावित हुई, वृक्षारोपण किया
| | 2016-01-30T10:30:53+05:30
[caption id='attachment_295003' align='aligncenter' width='604'] गुलाब वाटिका का परिदर्शन करती...
[caption id="attachment_295003" align="aligncenter" width="604"] गुलाब वाटिका का परिदर्शन करती इस्पात सचिव। [/caption]
रांची, इस्पात मंत्रालय की सचिव श्रीमती अरुणा सुंदराजन ने आज कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने आज पूर्वाह्न झारखंड सरकार के मुख्य सचिव राजीव गौबा से बातचीत की। इस अवसर पर उनके साथ सेल के निदेशक (तकनीकी) शशि शेखर मोहंती भी मौजूद थे। इस्पात सचिव ने मुख्य सचिव के साथ राज्य में इस्पात उद्योग की अद्यतन स्थिति पर विचार-विमर्श किया। श्रीमती सुंदराजन ने श्यामली स्थित मेकान द्वारा निर्मित गुलाब वाटिका का परिदर्शन किया। उन्होंने वाटिका में गुलाब की किस्मों की सराहना की।
इस्पात सचिव के स्वागत में संत माइकल क्षेत्रहीन विद्यालय की छात्राओं ने एक मधुर गीत प्रस्तुत किया। उन्होंने लड़कियों की तारीफ की और उनके साथ चित्र खिंचवाया। मालूम हो कि मेकान सीएसआर के तहत संत माइकल विद्यालय में कल्याणकारी कार्य करती रहती है।
इस्पात सचिव का स्वागत नागपुरी लोक नृत्य से किया गया। उन्होंने लोक नृत्य करने वाली महिलाओं के साथ भी चित्र खिंचवायी। मेकान लिमिटेड के चुस्त एवं स्मार्ट सुरक्षा बलों ने इस्पात सचिव को सलामी भी दी।
इस मौके पर इस्पात सचिव ने मेकान के हरे भरे परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद इस्पात सचिव ने बोर्ड रूम में कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.के. त्यागी एवं सभी निदेशकों से मेकान के कार्यों पर विचार-विमर्श किया। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.के. त्यागी ने इस्पात सचिव के कार्यों की पूरी जानकारी दी। मेकान के कर्मियों के लिये आज काफी महत्वपूर्ण दिन था। मेकान को इस्पात मंत्रालय से काफी उम्मीद है। 1982 बैच की आईएएस अधिकारी श्रीमती अरुणा सुंदरराजन मेकान की गतिविधियों से काफी प्रभावित हुई।