
गुमला ने चैम्पियनशिप जीती, साहेबगंज को दूसरा स्थान
रांची, गुमला की टीम ने आज जेएससीए अंडर-19 अंतर जिला प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने...
रांची, गुमला की टीम ने आज जेएससीए अंडर-19 अंतर जिला प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। सुपर लीग के अंतिम मैच में आज साहेबगंज ने हजारीबाग को सात विकेट से हराया। हजारीबाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में 171 रन बनाये। जिसमें दीपेश ने 51, रौनी ने 57 रनों का योगदान किया। इरशाद अली ने 24 देकर छह विकेट लिये। जबकि प्रशांत को तीन विकेट मिला। जवाब में साहेबगंज की टीम ने 36.3 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाकर मैच को जीत लिया। नयन ने 57 नाबाद, मुकेश ने 40, कश्यप ने 28, अश्विन ने 27 रनों का योगदान किया। राहुल, दीपेश व मणिकांत को एक-एक विकेट मिला। इरशाद अली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ साहेबगंज की टीम अगले वर्ष एलीट ग्रुप में खेलने का अधिकार प्राप्त कर लिया।