
गुआम से 1-2 से हारा भारत
गुआम, मजबूत इरादों के साथ गुआम पहुंची भारतीय टीम 2018 फीफा विश्वकप क्वालिफायर मुकाबले में विश्व...
गुआम, मजबूत इरादों के साथ गुआम पहुंची भारतीय टीम 2018 फीफा विश्वकप क्वालिफायर मुकाबले में विश्व की 174वीं रैंक की टीम गुआम से 1-2 से हार गयी जिसके बाद विश्वकप के लिये क्वालिफाई करने की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। यहां के नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में भारत ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मैच के 41वें मिनट में मेजबान टीम ने शानदार गोल दागा और मैच में 1-0 से बढ़त बना ली।
ओमान से हारने के बाद भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार है। हालांकि इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुयी भिड़ंत में भारत ने 4-0 से जीत दर्ज की थी। हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 था और भारत स्कोर में बराबरी करना चाहता था लेकिन विपक्षी टीम के खिलाड़ी निव्लॉ ने 61वें मिनट में दूसरा गोल दाग दिया और स्कोर 2-0 कर दिया जिसके बाद गुआम का पलड़ा भारी नजर आने लगा। हालांकि शहनाज सिंह ने अपनी ओर से शानदार कोशिशें की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने इंजरी टाइम में अपनी टीम का पहला गोल दागा और स्कोर 2-1 किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी जिसके बाद अंत तक गुआम ने अपनी बढ़त को कायम रख मैच जीत लिया। भारत और तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद गुआम एएफसी राउंड-2 ग्रुप डी की अंकतालिका में शीर्ष पर आ गया है।