
गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पण्ड्या राज्यसभा सदस्य मनोनीत
| | 2016-05-05T13:19:41+05:30
नयी दिल्ली :- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख तथा देव संस्कृति...
नयी दिल्ली :- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या को राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राज्यसभा में मनोनीत सदस्य की सेवानिवृत्ति के कारण हुई रिक्ति को भरने के लिए डॉ. प्रणव पण्ड्या को बतौर नये सदस्य मनोनीत किया है।
डॉ. पण्ड्या का जन्म 8 नवम्बर 1950 में हुआ था। उनकी पत्नी श्रीमती शैलबाला पण्ड्या गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की पुत्री हैं।
वह युग निर्माण योजना मिशन से 1963 में सम्पर्क में आये । वर्ष 1969 से 1977 के बीच गायत्री तपोभूमि मथुरा तथा शांतिकुंज हरिद्वार में लगे कई शिविरों में भाग लिया । सितम्बर 1978 में नौकरी त्याग पत्र देकर स्थायी रूप से हरिद्वार आ गये। पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में अध्यात्म और विज्ञान के समन्वय हेतु ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान हरिद्वार की स्थापना जून 1978 में की। तब से इस संस्थान के निदेशक हैं ।