
गरीबों को मिलेगी मुफ्त रसोई गैस
| | 2016-03-11T10:18:03+05:30
नयी दिल्ली, केंद्र सरकार गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को रसोई गैस का...
नयी दिल्ली, केंद्र सरकार गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को रसोई गैस का नि:शुल्क कनेक्शन देने की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक अप्रैल से लागू करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। इसके तहत अगले तीन वर्ष में पांच करोड़ कनेक्शन उपलब्ध कराये जायेंगे। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यहां बताया कि इस योजना पर 80 अरब रुपये खर्च आएंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना एक अप्रैल से लागू होगी और इसके तहत पहला कनेक्शन नि:शुल्क दिया जाएगा। अगले वित्त वर्ष के बजट में इसके लिये 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।