
खोखो की रजरप्पा-गुमला की टीमें फाइनल में
रजरप्पा, सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा में चल रहे छह दिवसीय 28वां प्रांतीय सह क्षेत्रीय समूह खोखो...
रजरप्पा, सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा में चल रहे छह दिवसीय 28वां प्रांतीय सह क्षेत्रीय समूह खोखो एवं कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खोखो के सेमीफाइनल में किशोर वर्ग (बालक) में पतरातू बाजार बनाम गुमला के बीच हुए मुकाबले में गुमला की टीम विजेता रही तथा रजरप्पा बनाम पेटरवार के बीच हुए मुकाबले में रजरप्पा की टीम विजेता रही। किशोर वर्ग (बालिका) में रजरप्पा बनाम गिरिडीह के मुकाबले में रजरप्पा की टीम विजेता रही तथा गुमला बनाम बागबेड़ा के बीच हुए मुकाबले में बागबेड़ा की टीम विजेता रही। कबड्डी में किशोर वर्ग (बालिका) में पतरातू थर्मल ने बागबेड़ा को पराजित कर फाइनल में स्थान बना लिया। क्वार्टर फाइनल में गिरिडीह ने चिरकुंडा को परास्त किया। खोखो प्रतियोगिता में संजय, विनय कुमार सिंह, सिध्देश्वर तिवारी, श्यामदेव गुप्ता, वेदप्रकाश, अक्षय सिंह, अनिता, शोभाराम, राकेश व विनोद श्रीवास्तव निर्णायक की भूमिका निभा रहे थे। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में अरुण, संदीप, उदय, ब्रजेश, योध्दन, राजीव, रमेश, बहादुर व प्रभा निर्णायक की भूमिका मेें थे। कबड्डी प्रतियोगिता के प्रमुख के रूप में गोपेश कुमार घोष व आदित्य लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। खेल पर्यवेक्षक के रूप में गौरीशंकर सिंह के अलावा प्रांतीय शारीरिक प्रमुख मदनमोहन राय व क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख मोतीलाल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। आज की प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिवाकर घोष ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रांतीय अधिकारी रमेशमणि पाठक, ओमप्रकाश, सुरेश मंडल व शिवजी सिंह की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया।