
खुद की तरह सैफ की वापसी चाहती हैं करीना कपूर
सुभाष शिरढोनकर'बुलेट राजा', 'हमशकल्स' और 'हैप्पी एंडिंग' के बाद सैफ के कैरियर में ठहराव सा आ गया...
सुभाष शिरढोनकर
'बुलेट राजा', 'हमशकल्स' और 'हैप्पी एंडिंग' के बाद सैफ के कैरियर में ठहराव सा आ गया है। अच्छे दिनों में एकता कपूर ने सैफ के साथ तीन फिल्मों की डील की थी लेकिन सैफ के नाकाम होते ही एकता कपूर ने अपनी फितरत के अनुसार उनसे पल्ला झाड़ लिया है। एकता को शुरू से हारे हुए घोड़ों पर दांव लगाने की आदत नहीं रही।
सैफ अली खान, कंगना के साथ विशाल भारद्वाज की 'रंगून' कर रहे हैं। हर किसी को इस बात पर अचरज है कि आखिर विशाल ने हारे हुए घोड़े सैफ अली खान को डर्बी में दौड़ाने का फैसला क्यों कर लिया। उन्हें सैफ से ज्यादा अपनी कहानी पर और शायद उससे ज्यादा खुद पर भरोसा रहा होगा। इसी तरह का भरोसा कंगना को भी खुद पर कभी हुआ करता था। इसी भरोसे के दम पर उन्होंने फ्लॉप इमरान खान के साथ बड़ी खुशी के साथ 'कट्टी बट्टी' की नाकामी ने कंगना का गुमान और भरोसा दोनों को तोड़कर रख दिया।
करीना कपूर से शायद हताश और निराश अपने शौहर सैफ की यह हालत देखी नहीं जा रही। 'बजरंगी भाईजान' के निर्माता के दौरान सलमान ने करीना को वचन दिया था कि वे उनके फ्लॉप हो चुके शौहर के लिए कुछ न कुछ अवश्य करेंगे।
सलमान, करीना के लिए शुरू से मददगार रहे हैं। कैरियर की ढलान पर तेजी से नीचे फिसलती जा रही करीना को 'बॉडीगार्ड' में लेकर वे पहले भी उनका कैरियर थाम कर उनकी मदद कर चुके हैं। सभी जानते हैं कि बॉडीगार्ड के बाद करीना फिर रेस में लौट आई थीं।
सलमान 'बजरंगी भाईजान' और 'हीरो' के बाद अपने बैनर के लिए 'जुगलबंदी' बना रहे हैं। इसकी मेन लीड के लिए उन्होंने सैफ को साइन किया जा चुका है। खबर है कि करीना इसमें मेहमान भूमिका निभायेंगी। (युवराज)