
कोयला घोटाले में पांच नयी प्राथमिकी
| | 2015-07-06T13:35:22+05:30
नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला घोटाला मामले में आपराधिक जांच के तहत देश के विभिन्न...
नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला घोटाला मामले में आपराधिक जांच के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में कंपनियों के खिलाफ पांच ताजा धनशोधन मामले दर्ज किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नवीनतम प्राथमिकियां महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में स्थित कंपनियों के विरुध्द ईडी द्वारा दर्ज की गयी हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत अलग मामले दर्ज करने से पहले वर्तमान सीबीआई प्राथमिकियां का संज्ञान लिया।
ईडी पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारि नारायण राव से भी पूछताछ कर चुकी है जिन्हें कोयला घोटाला जांच मामलों में अन्य निजी पक्षकारों के साथ नामित किया गया है। वह इस जांच के तहत अब तक 200 करोड़ रूपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है। सूत्राें ने कहा, ईडी की प्राथमिकियों में दर्ज व्यक्तियों एवं कंपनियों की अचल संपत्ति एवं सावधि जमा समेत और संपत्तियों की कुर्की होगी। उच्चतम न्यायालय ईडी और सीबीआई दोनों की जांच की निगरानी कर रहा है। कालाधन पर विशेष जांच दल संपूर्ण जांच की समीक्षा कर रहा है और दोनों केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल मिलाकर चल रहा है।