
कोकर में एलईडी बल्ब का वितरण आज से
| | 2015-12-04T09:41:49+05:30
रांची, विद्युत विभाग की ओर से चार दिसंबर से रांची के कोकर स्थित बिजली ऑफिस में आम लोगों को एलईडी...
रांची, विद्युत विभाग की ओर से चार दिसंबर से रांची के कोकर स्थित बिजली ऑफिस में आम लोगों को एलईडी बल्ब देने के लिए कैंप लगाया जाएगाा। इस शिविर में उपभोक्ताओं को 9 वॉट के 10 बल्ब 100 रु. प्रति बल्ब की दर से दिया जाएगा। बल्ब लेने के लिए उपभोक्ताओं को करंट बिजली बिल और एक आईडी प्रूफ लेकर आना होगा। इससे पहले बिजली विभाग की ओर से शहर के सैनिक मार्केट, कुसई बिजली ऑफिस में दो दिन पहले ही एलईडी बल्ब के वितरण का काम शुरु कर दिया गया है।