
केरल भवन में पुलिस कार्रवाई गलत : कांग्रेस
नयी दिल्ली, : कांग्रेस ने यहां केरल भवन की कैंटीन में कथित रूप से गोमांस परोसे जाने की सूचना पर...
नयी दिल्ली, : कांग्रेस ने यहां केरल भवन की कैंटीन में कथित रूप से गोमांस परोसे जाने की सूचना पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए आज कहा कि राजधानी में अपराध और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस उस पर ध्यान देने की बजाए इस तरह के काम कर रही है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली पुलिस के पास किसी राज्य सरकार द्वारा संचालित भवन में इस तरह से तलाशी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अफ्रीकी सम्मेलन भी हो रहा है। ऐसे समय में यह कार्रवाई ठीक नहीं है। इस बीच केरल सरकार ने कहा है कि कैंटीन में गोमांस परोसे जाने की खबर गलत है और पुलिस कल की गयी पुलिस कार्रवाई के विरोध में दिल्ली के पुलिस उपायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज करायी जाएगी।