
कानपुर पहुंचेगी टीम इण्डिया, खुफिया विभाग अलर्ट
कानपुर (हि.स.)। न्यूजीलैंड से सीरिज टेस्ट का पहला मैच खेलने के लिए टीम इण्डिया शनिवार तड़के शहर...
कानपुर (हि.स.)। न्यूजीलैंड से सीरिज टेस्ट का पहला मैच खेलने के लिए टीम इण्डिया शनिवार तड़के शहर पहुंच जाएगी। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए खुफिया विभाग को अलर्ट जारी किया गया है।
एसएसपी के मुताबिक आईबी के रिपोर्ट के बाद शहर में एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थलों पर एलआईयू व खुफिया विभाग की टीम को लगाया गया है।
दिल्ली आईबी कार्यालय की सूचना मिली कि प्रदेश के एअरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद आईबी ने पूरे दिल्ली समेत पूरे प्रदेश में हाई एलर्ट जारी कर दिया है। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि कानपुर के ग्रीनपार्क में होने वाले टेस्ट मैच को देखते हुए शहर में खुफिया विभाग को पहले से एलर्ट है। शनिवार को भारतीय टीम शहर आ जाएगी। जिसके मद्देनजर स्टेडियम, के भीतर आसपास के क्षेत्र से लेकर होटल तक हमारी भरोसमेंद स्पेशल टीम शुक्रवार से ही लगाई जा चुकी है। एलआईयू, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम भी अपना काम कर रही है। थानेदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाकर वाहन चेकिंग करें। वहीं सीमा तट वाले थानेदार हाइवे की सीमा पर वाहन चकिंग संघन कर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखे।