
कागजयुक्त ईवीएम का होगा इस्तेमाल
| | 2016-02-24T10:25:09+05:30
नयी दिल्ली, चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के मकसद से 2019 के आम चुनावों में मतदान के दौरान...
नयी दिल्ली, चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के मकसद से 2019 के आम चुनावों में मतदान के दौरान कागज युक्त इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) का इस्तेमाल किया जायेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नसीम जैदी ने कहा कि चुनाव आयोग के एजेंडा में निकट भविष्य में इंटरनेट के जरिए मतदान कराना शामिल नहीं है। बहरहाल, वह आने वाले दिनों में मतदाताओं तक पहुंचने के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) का बड़े स्तर पर इस्तेमाल करने वाला है।
आयोग ने सबसे पहले 2013 में कागज युक्त ऑडिट ट्रेल मशीन या वोटर वेरिफायड ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को शुरू किया था। मतदान होने के बाद वीवीपीएटी से जुड़ा इवीएम तुरंत इसका एक प्रिंटआउट निकाल देगा, जिसे बाद में अंतिम परिणाम में कोई विवाद होने की स्थिति में ईवीएम से मिलान के लिए सुरक्षित रखा जायेगा। जैदी पारदर्शी एवं विश्वसनीय चुनाव के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल विषय पर बोल रहे थे।