
कांग्रेस ने इंदिरा व पटेल को याद किया
[caption id='attachment_289356' align='aligncenter' width='598'] इंदिरा गांधी व सरदार पटेल को...
[caption id="attachment_289356" align="aligncenter" width="598"] इंदिरा गांधी व सरदार पटेल को श्रध्दांजलि देते कांग्रेसी। [/caption]
रांची, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी का शहादत दिवस एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि स्व.इंदिरा गांधी तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान एवं बलिदान को देश भुला नहीं सकता। स्व.गांधी ने भारत का नाम देश में रोशन किया तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा जी ने देश की अखंडता तथा एकता के लिए अपनी कुर्बानी दी। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल का नेतृत्व विशाल था। उनके ढढ़ृ विश्वास के कारण ही उन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है। उन्होंने देश की एकता तथा अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि श्रीमती गांधी के कार्यकाल में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया। देश की प्रगति में किसानों को सर्वोपरि रखा गया। श्रीमती गांधी ने भारत की छवि को पूरे विश्व में निखारने का काम किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से गीताश्री उरांव, शमशेर आलम, आलोक कुमार दूबे, डा.राजेश गुप्ता, उदय शंकर ओझा, राजीव रंजन प्रसाद, सूर्यकांत शुक्ला, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय राय, राजेश ठाकुर, के.के.गिरि, सलीम खान, ज्योति सिंह मथारु, संजय पांडेय, सतीश पाल मुंजिनी, विनय सिन्हा दीपू, जगदीश साहू, रमा खलखो, दिलीप दाराद, नीलम सहाय, राजेश सिन्हा सन्नी, दिनेश लाल सिन्हा, मेहुल प्रसाद, मो.तनवीर, शशिभूषण राय, रामानंद केशरी आदि उपस्थित थे।