
कांके जीता, मोरहाबादी-एजी मैच ड्रा
रांची, ः सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के पहले मैच में कांके फुटबॉल एकेडमी ने जय जवान क्लब को 3-0 से धो...
रांची, ः सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के पहले मैच में कांके फुटबॉल एकेडमी ने जय जवान क्लब को 3-0 से धो डाला। जबकि दूसरे मैच में मोरहाबादी फुटबॉल क्लब ने मजबूत टीम एजी झारखंड को 1-1 के बराबरी पर रोका। रांची कॉलेज मैदान में खेला गया पहला मैच पूरी तरह से कांके के खिलाड़ियों के नाम रहा। पहले हाफ के खेल से ही खिलाड़ियों ने आक्रमक खेल खेला। 22वें मिनट में रवि ने गोलकर कांके टीम को बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछड़ने के बाद जय जवान के खिलाड़ियों ने भी कुछ अच्छे मूव बनाए। लेकिन गोल करने में सफल नहीं हुए। दूसरे हाफ के खेल में कांके के खिलाड़ियों ने जोरदार हमला करना शुरू किया। 45वें मिनट में संदीप एक्का ने हेड से गोलकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। 58वें मिनट में विश्वकर्मा टोप्पो ने गोलकर टीम को शानदार 3-0 की जीत दिला दी। वहीं दूसरे मैच में मोरहाबादी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर एजी के खिलाड़ियों की एक न चलने दी। शुरू से ही मोरहाबादी के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल खेला। 15वें मिनट में मोरहाबादी के अमित लिवेनस ने गोलकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ के खेल समाप्ति तक स्कोर 1-0 ही रहा। दूसरे हाफ के खेल में एजी के खिलाड़ियों ने पूरे दम के साथ हमला करना शुरू किया। 66वें मिनट में बाबूलाल मुंडा ने गोल कर स्कोर 1-1 किया। अंत तक स्कोर 1-1 रहा और मैच ड्रा पर समाप्त हुआ।