
कल से सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा
| | 2016-02-29T09:52:33+05:30
रांची : सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।...
रांची : सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। रांची में करीब 45 स्कूलों के परीक्षार्थियों के लिये 15 केंद्र बनाये गये हैं। छात्र-छात्राओं के लिए बारहवीं की परीक्षा काफी महत्वपूर्ण होती है। शहर के स्कूलों में बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिये परीक्षा की तैयार के तहत उन्हें एवं उनके अभिभावकों की काउंसिलिंग की गयी। वस्तुत: विद्यालयों में बच्चों के लिये 11वीं कक्षा से ही 12वीं परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी जाती है।
यह पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने परीक्षा के ठीक पहले छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त होकर परीक्षा देने के लिये प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम को आम आदमी के लिये काफी सुलभ कर दिया है। 11 बजे मन की बात नहीं सुनने वालों के लिये इसे दोबारा मोबाइल पर सुनने की व्यवस्था का लाभ लोग उठा रहे हैं। कई बार यह नंबर व्यस्त मिलता है। एक से अधिक बार यदि एक ही दिन में इस नंबर पर काल आता है और तब जवाब आता है, आपके फोन पर रिकार्डिंग सुना दी गयी है और यदि फिर से सुनने की इच्छा है तो कल फोन करें।
रांची के कई छात्र-छात्राओं, प्राचार्यों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना और इसे एक अच्छा कदम बताया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डा. राम सिंह व्यस्तता के कारण 11 बजे मन की बात नहीं सुन सके परन्तु उन्होंने बाद में मोबाइल पर इसे सुना। डा. राम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा परीक्षार्थियों को प्रेरित करने से उनमें विश्वास आयेगा।
डा.राम सिंह ने कहा कि बच्चों को हमने शांत मन से पढ़ाई की रिवीजन करने को कहा है। उन्होंने बच्चों को परीक्षा के दौरान खान पान पर विशेष ध्यान रखने को कहा है। उन्होंने सलाह दी कि छात्र कुछ देर मनोरंजन भी करें ताकि वे तरोताजा रहें। परीक्षा के दौरान जितने घंटे सोयें, गहरी नींद में सोएं। एक मनोचिकित्सक ने कहा कि मन पर परीक्षा की बोझ न डालें।
एक छात्र रोहित ने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर का संदेश सुनकर तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने की कल्पना में डूब गया और इससे आत्मविश्वास बढ़ा।