
कलई खुलने के डर से विपक्ष चर्चा से भाग रहा है : सरयू राय
| | 2016-03-02T10:38:28+05:30
रांची, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने विधानसभा में लगातार तीसरे दिन भी जेपीएससी मुद्दे पर गतिरोध के...
रांची, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने विधानसभा में लगातार तीसरे दिन भी जेपीएससी मुद्दे पर गतिरोध के लिए विपक्षी सदस्यों को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि सत्तापक्ष इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार है, लेकिन चर्चा में विपक्षी सदस्यों की कलई खुल जाएगी,इसलिए विपक्ष बहस से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि देश के संसदीय लोकतंत्र में संभवतः यह पहली घटना है, जब सत्तापक्ष बहस के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष बहस से भाग रहा है। संसदीय कार्यमंत्री विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस मौके पर मौजूद सत्तारुढ़ भाजपा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण ही सदन में ग्रामीण विकास और जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा नहीं हो सकी और अनुदान मांग पारित हो गया।