
कन्हैया कुमार दो दिन की पुलिस रिमांड पर
नयी दिल्ली, जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की राजधानी के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के...
नयी दिल्ली, जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की राजधानी के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के पूर्व कन्हैया के समर्थकों और वकीलों के बीच मारपीट की घटना हुई है। कन्हैया कुमार की तीन दिन की रिमांड अवधि आज पूरी हो गयी थी, जिसके बाद पुलिस को कन्हैया कुमार को कोर्ट में पेश करना था। इस बीच पटियाला हाउस कोर्ट ने कन्हैया कुमार को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
हाथापाई के दौरान कुछ पत्रकारों को भी चोटें लगीं हैं। इस दौरान एक महिला संवाददाता के साथ बदसलूकी की भी खबर है। छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के पूर्व ही कोर्ट परिसर पर वकीलों और जेएनयू छात्रों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान कोर्ट परिसर में घुसने का प्रयास करते हुए कन्हैया कुमार के समर्थकों लगातार उसकी रिहाई की मांग कर रहे थे। दोनों पक्षों के बीच हुई हाथपाई के बीच वकीलों के एक समूह ने जेएनयू के छात्रों और पत्रकारों पर भी हमला किया। इस दौरान पुलिस वाले खड़े थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना के बाद भाजपा विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के भीतर किसी भी तरह की देशद्रोही नारेबाजी को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। मारपीट को जायज ठहराते हुए शर्मा ने कहा कि जो भी भारत विरोधी नारे लगाएगा, उसे इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तरफ मामले में पुलिस की कार्रवाई के विरोध और कन्हैया की रिहाई की मांग पर जेएनयू के छात्रों ने हड़ताल का ऐलान किया है। उन्होंने कन्हैया की रिहाई तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है।