
कन्हैया की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, कोर्ट ने मांगी स्थिति रिपोर्ट
| | 2016-02-24T10:26:53+05:30
नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने देश विरोधी नारे लगाये जाने के मामले में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरु...
नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने देश विरोधी नारे लगाये जाने के मामले में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। दिल्ली पुलिस द्वारा कन्हैया की जमानत याचिका का विरोध करने की बात कहे जाने के बावजूद न्यायालय इस पर सुनवाई के लिए तैयार हो गयी है। हालांकि दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पहले कहा था कि कन्हैया यदि जमानत के लिए अपील करता है तो पुलिस उसका विरोध नहीं करेगी।
पीठ ने हालांकि इस मामले में यह स्पष्ट किया कि पुलिस की स्थिति रिपोर्ट को जमानत अर्जी के संदर्भ तक सीमित रखते हुए ही सुनवाई की जाएगी। इस बीच दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि यह स्थिति रिपोर्ट दिल्ली के पुलिस आयुक्ति बीएस बस्सी की ओर से पेश की जानी चाहिए और साथ ही उन्हें इस बात का स्पष्टीकरण भी देना चाहिए कि उन्होंने पहले यह क्यों कहा था कि अगर कन्हैया जमानत की अर्जी देता है तो पुलिस उसका विरोध नहीं करेगी। ऐसी खबरें मिली हैं कि कन्हैया मामले की जो रिपोर्ट दिल्ली पुलिस न्यायालय के समक्ष पेश करने वाली है उसमें इस बात के सबूत दिए गए हैं कि नौ फरवरी को जब जेएनयू परिसर में कुछ छात्र देश विरोधी नारे लगा रहे थे, कन्हैया वहां मौजूद था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उस दिन परिसर में छात्रों ने एक जुलूस भी निकाला था।