
कठिन परिश्रम करें, मूल्यों के साथ आगे बढ़ें
रांची, कठिन परिश्रम करें, मूल्यों के साथ आगे बढ़ें। शिक्षा केवल गणित का फार्मूला या सामाजिक विज्ञान...
रांची, कठिन परिश्रम करें, मूल्यों के साथ आगे बढ़ें। शिक्षा केवल गणित का फार्मूला या सामाजिक विज्ञान की थ्योरी नहीं है, बल्कि शिक्षा हमें मूल्यों, नैतिकता, स्ेह, विनम्रता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। ये बातें रांची विवि के कुलपति डा. रमेश कुमार पांडेय ने कही। वह सोमवार को संत जेवियर कलेज के छठे ग्रेजुएशन सेरेमनी के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन का सफर मुश्किल है। कई बार धैर्य की परीक्षा होगी। ऐसी स्थिति में प्राप्त शिक्षा से ही बेहतर फैसले ले पाएंगे। कहा यहां से प्राप्त शिक्षा को आप पजिटिव या निगेटिव किस रूप में लेते हैं, यह आप स्वयं निर्णय करेंगे। शिक्षा से देश व दुनिया को सुंदर बना सकते हैं।
समारोह में जेवियर इंस्टीटयूट अफ सोशल साइंस (एक्सआईएसएस) के निदेशक डा. फादर एलेक्स एक्का ने कहा कि संत जेवियर की वैश्विक पहचान है। छात्रों ने हर क्षेत्र में नाम कमाया है। शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ करियर बनाना नहीं, बल्कि इसका उपयोग सामजिक न्याय में होना चाहिए। छात्रों से कहा कि ऐसा एल्युमिनी बनें, जिसपर कलेज आप पर गर्व करे। कहा, यहां के फैकल्टी रिसर्च के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं।
कड़ी मेहनत करें : प्रतिकुलपति
रांची विवि के प्रतिकुलपति डा. एम. रजीउद्दीन ने कहा कि नलेज व स्किल का जमाना है। कड़ी मेहनत से ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। कहा, मुझे विश्वास है कि उपाधि प्राप्त कर रहे विद्यार्थी संत जेवियर कालेज के अतीत से प्रेरणा से लेते हुए और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। कालेज की क्वालिटी एजुकेशन देने की परंपरा रही है। यहां के छात्र सभी क्षेत्रों में परचम लहरा रहे हैं।
कालेज का शानदार इतिहास : प्राचार्य
संत जेवियर कालेज के प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने कहा कि कलेज का इतिहास शानदार रहा है। यहां के विद्यार्थी देशखविदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कालेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उपाधिक प्राप्त कर रहे विद्यार्थी भी लक्ष्य की प्राप्ति के साथ सामाजिक दायित्वों को बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने समारोह में डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों के उच्जवल भविष्य की कामना की।
2614 विद्यार्थियों को मिली डिग्री
समारोह में 2614 विद्यार्थियों के डिग्री की स्वीकृति दी गई जिनमें 2247 यूजी, 272 पीजी व 95 बीएड के थे। इनमें 31 विद्यार्थियों को गोल्ड मिला जिनमें 25 छात्राएं थीं। 25 में छह छात्राएं पीजी व 19 यूजी की थी।
बीए आनर्स व वोकेशनल विद्यार्थी : इकोनमिक्स 121, अंग्रेजी- 109, भूगोल-137, हिंदी-107, इतिहास 88, राजनीतिशास्त्र 115, फंक्शनल इंग्लिश 35, मास कम 44
बीएससी आनर्स व वोकेशनल : बायोटेक 46, बटनी 33, केमेस्ट्री 67, जियोलजी 47, गणित 87, फिजिक्स 59, जूलजी 39, सीएपीपी 48, आइटी 46
बीकाम आनर्स व वोकेशनल : एकाउंट्र्स 802, एएसपीएसएम 42, ओएमएसपी 33, पीपीआई 28
मैनेजमेंट आनर्स : बीबीए 38, बीएफएमओ 51, बीआरएम-26
पीजी (2011-13) : अर्थशास्त्र 28, अंग्रेजी 23, हिंदी 54, भूगोल 45, राजनीतिशास्त्र-32, एमकम 90, बीएड 95.