
....और भड़क गये विराट कोहली
मुंबई, भारत के स्टार क्रिकेटर कुछ दिन पहले तक बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अपने संबंधों...
मुंबई, भारत के स्टार क्रिकेटर कुछ दिन पहले तक बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर बात भी करते थे तो मैदान पर शतक जड़ने के बाद सभी के सामने स्टैंड में बैठी अपनी दोस्त और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को फ्लांइग किस देने से भी नहीं हिचकते थे लेकिन अब बालीवुड के सवाल पर ही वह भड़कने लगे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सिरीज में आराम दिये गये स्टार बल्लेबाज विराट कोहली यहां एक लग्जरी घड़ी बनाने वाली कंपनी के लिये बतौर ब्रांड एम्बेसेडर प्रमोशन के लिये आये थे। लेकिन संवाददाता सम्मेलन में जब उनसे संबंधों को लेकर सवाल पूछ लिया गया तो वह नाराज हो गये। 27 वर्षीय विराट ने कहा कि मैं कोई काउंसलर नहीं हूं। आप किस के साथ संबंध की बात कर रहे हैं? क्या किसी के साथ भी, मैं काउंसलर नहीं हूं। यह सवाल आपको मुझसे नहीं पूछना चाहिये। आप किसी विशेषज्ञ से पूछिये। स्टार बल्लेबाज से जब यह पूछा गया कि वह इस घड़ी को बालीवुड में किसे उपहार में देना चाहेंगे तब भी विराट को यह सवाल रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि मैं इसे अपने परिवार में किसी को सबसे पहले उपहार में दूंगा। मुझे नहीं समझ आ रहा कि आप ऐसा सवाल क्यों पूछ रहे हैं। इसका यहां कोई लेना देना नहीं है। या फिर मैं टीम इंडिया में किसी को इसे गिफ्ट करना चाहूंगा। हमें सही दिशा में रहना चाहिये और आप बातों को किसी और दिशा में न ले जाएं। विराट श्रीलंका के खिलाफ सिरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप और आईसीसी विश्वकप के लिये टीम का हिस्सा बनेंगे।