
ओलम्पिक में पदक जीतने वाले इंडोनेशियाई एथलीटों को भारी पुरस्कार
जकार्ता (हि.स.) :- इंडोनेशियाई सरकार ने ओलम्पिक में पदक जीतने वाले एथलीटों को पुरस्कार स्वरूप बोनस...
जकार्ता (हि.स.) :- इंडोनेशियाई सरकार ने ओलम्पिक में पदक जीतने वाले एथलीटों को पुरस्कार स्वरूप बोनस के तौर पर कुल पांच अरब रुपया (380,401 डॉलर) और भत्ते के रूप में 2.7 करोड़ रुपया (2,054 करोड़ डॉलर) की राशि प्रतिमाह देगी। जाएगी।
इंडोनेशिया के खेल मंत्री इमाम नाहरावी ने कहा कि ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले विजेता एथलीटों को पुरस्कार स्वरूप बोनस के तौर पर कुल पांच अरब रुपया (380,401 डॉलर) और भत्ते के रूप में 2.7 करोड़ रुपया (2,054 करोड़ डॉलर) की राशि प्रतिमाह दी जाएगी। इसके साथ रजत पदक जीतने वाले एथलीटों को कुल दो अरब रुपया (152,160 डॉलर) बोनस के तौर पर और प्रतिमाह 1.5 करोड़ रुपया (1,141 करोड़ डॉलर) भत्ता दिया जाएगा।
वहीं कांस्य पदक विजेताओं को एक अरब रुपया (176,080 डॉलर) बोनस और प्रतिमाह एक करोड़ रुपया (7.61 करोड़ डॉलर) भत्ता मिलेगा। इस साल ओलम्पिक खेलों में इंडोनेशिया के 28 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें आशा है कि वे बैडमिंटन और भारोत्तोलन में निश्चित तौर पर पदक जीत कर लाएंगे। रियो ओलम्पिक-2016 का आयोजन पांच से 21 अगस्तक तक ब्राजील में होगा।