
ओडिशा ने जीती टीम चैंपियनशिप
रांची, ओडिशा की टीम ने आज यहां पूर्वी क्षेत्र नेत्रहीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में चैंपियन बनने...
रांची, ओडिशा की टीम ने आज यहां पूर्वी क्षेत्र नेत्रहीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। शनिवार को मेकॉन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ओडिशा ने बंगाल की टीम को 105 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की। ओडिशा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 229 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। टीम के ओपनर बल्लेबाज पंकज भूई ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन शतक अपने नाम किए। उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए धमाकेदार 113 रनों की पारी फाइनल में खेली। इसके अलावा लाल प्रसाद सोरेन ने 65 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते बंगाल की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। प्रसन्नजीत मालूटी ने 34 और भौमिक ने 30 रन बनाए। कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच पंकज बने। बी वन के मैन ऑफ द सिरीज ओडिशा के मो. जफर इकबाल, बी टू के पंकज भूई और बी थ्री के सुखराम मांझी बने।