
एशियन एथलेटिक्स रांची में अगले वर्ष 31 मई से
रांची, रांची में अगले वर्ष 2017 में होनेवाली 22वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तिथियों की घोषणा...
रांची, रांची में अगले वर्ष 2017 में होनेवाली 22वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तिथियों की घोषणा कर दी गयी है। यह चैंपियनशिप अगले वर्ष 31 मई को शुरू होगी और इसका समापन चार जून को होगा। चैंपियनशिप होटवार स्थित मेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित होगी। गुरुवार को दोहा में हुई एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में तिथियों की घोषणा की गयी। चैंपियनशिप में 45 देशों के 800 से अधिक खिलाड़ी और टीम ऑफिशियल्स के अलावा 200 से ज्यादा तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे। एशिया की सबसे महत्वपूर्ण इस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 से ज्यादा ओलिंपियन और विश्व चैंपियन भी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप में एशियाई खेलों के सुपर पावर चीन, जापान, कोरिया, इरान, इराक, कजाकि स्तान, सउदी अरब, कतर समेत अन्य देशों के एथलीट शामिल होंगे। गुरुवार को दोहा में तिथियों की घोषणा के बाद बैठक में भाग लेने गये एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव सीके वालसन ने इसकी जानकारी झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक को दूरभाष पर दी। इसी बैठक में 22वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन समिति को प्रेजेंटेशन देना था लेकिन झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के कारण यह प्रेजेंटेशन आयोजन समिति की ओर से जून महीने में प्रस्तावित जूनियर एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दी जाएगी। चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड खेल विभाग के द्वारा झारखंड एथलेटिक्स संघ और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जाएगा।चैंपियनशिप का आयोजन खेल विभाग के तत्वावधान में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन व एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जायेगा।