
एक सितंबर तक 12 हजार पोषण सखी की नियुक्ति ः रघुवर
| | 2015-08-08T11:18:06+05:30
रांची, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि एक सितंबर तक राज्य में कार्यरत 12 हजार पोषण सखी की...
रांची, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि एक सितंबर तक राज्य में कार्यरत 12 हजार पोषण सखी की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी एक सितंबर तक साइकिल उपलब्ध करा दिया जाएगा, वहीं झारखंड राज्य पोषण मिशन भी इस तिथि तक प्रभावी हो जाएगा। मुख्यमंत्री आज रांची के जगन्नाथपुर स्थित मध्य विद्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के पहले आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का भी उद्धाटन किया।
उन्होंने इस लड़ाई में सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने वाली महिलाओं को विश्वास दिलाया कि सरकार सीमित संसाधनों में ही समय-समय पर उनका मानदेय बढ़ाने का काम करती है और आने वाले समय में भी मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के मामले सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह भी आग्रह किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलने वाली राशि बाजार में नहीं जाए।
इस मौके पर कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी के साथ ही दो दिनों के अवकाश को कैबिनेट से मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाली सेविकाओं को प्रोन्नति भी देने का काम किया गया है। इस मौके पर आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सीडीपीओ व अन्य कर्मचारियों द्वारा दो दिनों का वेतन देने के निर्णय की तारीफ करते हुए कल्याण मंत्री ने उनकी ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए तैयार गीत को भी अपनाये जाने की घोषणा की। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों ने खीर खिलाकर दो बच्चों के अन्नप्रासन्न (पहली बार भोजन) संस्कार को पूरा किया, वहीं अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों को सम्मानित किया गया है। जबकि निजी संस्थाओं की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वाटर फिल्टर वितरित किया गया।