
'एक साल जन जुड़ाव'
नयी दिल्ली,: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में...
नयी दिल्ली,: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आकाशवाणी सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम पेश करेगा। इस कार्यक्रम को एक साल जन जुड़ाव का नाम दिया गया है और इसे सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे सभी राष्ट्रीय चैनलों, इंद्रप्रस्थ चैनल, एफएम गोल्ड नेटवर्क और एफएम रेनबो चैनलों पर सुना जा सकता है। मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत पिछले साल तीन अक्तूबर को हुई थी और अब तक इसकी 12 कड़ियां पेश की जा चुकी हैं। श्री मोदी ने इस कार्यक्रम के एक साल पूरा होने पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आपके विचारों और सुझावों से यह कार्यक्रम निरन्तर बेहतर हुआ है। प्रधानमंत्री हर महीने एक रविवार को इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर देश के लोगों से मन की बात कहते हैं। श्री मोदी ने पिछले साल तीन अक्तूबर को मन की बात की पहली कड़ी में लोगों से खादी वस्त्र अपनाने की अपील की थी। दो नवंबर को दूसरी कड़ी में उन्होंने मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा की। चौदह दिसंबर को तीसरी कड़ी में उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताई। इस साल की शुरुआत में 27 जनवरी को पेश चौथी कड़ी में श्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त रूप से मन की बात कही। बाईस फरवरी को प्रसारित छठी कड़ी में श्री मोदी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को चिंतामुक्त होकर परीक्षा देने का आह्वान किया था जबकि 22 मार्च के कार्यक्रम में उन्होंने किसानों की तरक्की और सुविधाओं पर जोर दिया था।