
एक्सआईएसएस में रक्तदान शिविर
| | 2015-12-01T10:55:21+05:30
[caption id='attachment_291116' align='aligncenter' width='601'] एक्सआईएसएस में रक्तदान...
[caption id="attachment_291116" align="aligncenter" width="601"] एक्सआईएसएस में रक्तदान करते।[/caption]
रांची, एक्सआईएसएस रांची जेएसएसीसी एवं लाइफ सबेर के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर का आयोजन एक्सआईएसएस के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने पीजीडीएम (आईडी) के छात्रों के सहयोग से प्रो.विप्लव ठाकुर के दिशा निर्देश में किया। शिविर के आयोजन में अतुल गेरा का भी सहयोग रहा।