
आशुतोष सिंह ने रचा इतिहास, कैफ के दस हजार रन पूरे
रांची : छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्राफी राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार पदार्पण करते हुये...
रांची : छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्राफी राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार पदार्पण करते हुये त्रिपुरा के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में पहली पारी में 255 रन बनाये। छत्तीसगढ़ के आशुतोष सिंह ने बेहतरीन 140 रन बनाकर इतिहास रचा। छत्तीसगढ़ को पहली पारी में 137 रन की बढ़त मिली। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय त्रिपुरा ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिये। वरिश के कारण आज करीब एक घंटे का खेल बाधित हुआ। दूसरे दिन का खेल की विशेषता आशुतोष सिंह का शानदार बल्लेबाजी रही। इसके अतिरिक्त पूर्व अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी मो. कैफ के रणजी ट्राफी में दस हजार रन पूरे किये। अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज आशुतोष सिंह के शतक की मदद से त्रिपुरा पर पहली पारी में बड़ी बढ़त बना ली है। छत्तीसगढ़ की ओर से आशुतोष ने 140 रन की शतकीय पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 174 गेंदों का सामना किया तथा अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस पारी से छत्तीसगढ़ अपनी पहली पारी में 255 रन बना कर 137 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। पहली पारी में 118 रन बनानेवाले त्रिपुरा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाये हैं। स्टंप के समय बिशाल घोष नौ और उदियान बोस एक रन बना कर क्रीज पर बने हुए है। इससे पहले छत्तीसगढ़ ने आज सुबह तीन विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया। आशुतोष और कप्तान मोहम्मद कैफ (27) ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसके बाद छत्तीसगढ़ ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये, लेकिन आशुतोष एक छोर पर आखिर तक क्रीज पर टिके रहे और अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होकर पेवेलियन लौटे। त्रिपुरा की तरफ से अभिजीत डे ने 26 रन देकर चार और राणा दत्ता ने 39 रन देकर तीन विकेट लिये. इनके अलावा कप्तान मुरासिंह और गुरिंदर सिंह को एक-एक विकेट मिला।