
आयकर विभाग की कार्रवाई में 2 करोड़ से अधिक की अघोषित आय सरेंडर
| | 2016-09-23T14:29:20+05:30
धार (हि.स.)। आयकर विभाग की टीम द्वारा नगर के तीन प्रतिष्ठित व्यापारियों के यहां गुरुवार को छापेमार...
धार (हि.स.)। आयकर विभाग की टीम द्वारा नगर के तीन प्रतिष्ठित व्यापारियों के यहां गुरुवार को छापेमार कार्रवाई की थी। जो देर रात तक चलती रही। तीनों ही व्यापारियों ने अपनी अघोषित आय लाखों रूपए में छुपा रखी थी। सरकार को तय समय में उक्त रूपए अब तीनों व्यापारियों को जमा करना होगी नहीं तो अब आगे की कार्रवाई विभाग की ओर से होगी। हालांकि उक्त रकम को जमा करने के लिए विभाग की ओर से तीन-तीन किश्त मे जमा करने की छूट दी गई है।
गुरुवार को नगर में आयकर विभाग के तीन दल पहुंचे। तीनों ही दल ने अलग-अलग व्यापारियों के यहां पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे। कल से शुरू हुई दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू की गई। तीन दुकानों के दस्तावेज देखने में ही विभाग को काफी समय लग गया। तीनों दुकानों से कुल 2 करोड़ से अधिक का रूपया सरेंडर करवाया गया है। वर्धमान ट्रैडर्स से 50 लाख 6 हजार 907, भारती ग्रुप से 80 लाख व श्रीजी ज्वेलर्स से 80 लाख रूपए की अघोषित आय को सरेंडर करवाया गया है।