
आप ने जेटली से मांगा इस्तीफा
नयी दिल्ली,: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं...
नयी दिल्ली,: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए आज केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का इस्तीफा मांगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की अपील की। पार्टी नेता राघव चङ्ढा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जिसमें पार्टी के दूसरे नेता संजय सिंह, आशुतोष और कुमार विश्वास भी मौजूद थे, कहा कि डीडीसीए में जिस भ्रष्टाचार का जिक्र हो रहा है वह सब श्री जेटली के इसके अध्यक्ष रहने के दौरान वर्ष 1999 से 2013 के बीच का मामला है। ऐसे में इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए लेकिन चूंकि वित्त मंत्रालय और कंपनी मामलों का विभाग अरुण जेटली के जिम्मे है, इसलिए उनके पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती और इसी वजह से उनका इस्तीफा मांगा जा रहा है। आप का आरोप है कि डीडीसीए में बड़ा घोटाला हुआ है जिसका वह सिलसिलेवार खुलासा करेगी। इसी के तहत यह जानकारी सार्वजनिक की जा रही है कि श्री जेटली के डीडीसीए का अध्यक्ष रहने के दौरान दिल्ली में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के पुनरुध्दार के लिए 24 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था जबकि इस पर 114 करोड़ रुपये खर्च किये गये बाकी के 90 करोड़ रुपये कहां गये पता नहीं है।