
आनलाइन बिलिंग व्यवस्था की शुरुआत आज से
रांची, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा कल से आनलाइन बिलिंग व्यवस्था समेत बिल से संबंधित...
रांची, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा कल से आनलाइन बिलिंग व्यवस्था समेत बिल से संबंधित अन्य योजनाओं की शुरुआत कर दी जायेगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के पीआरओ राजीव रंजन के मुताबिक कल दिन के तीन बजे आनलाइन बिजली व्यवस्था का उद्धाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। उद्धाटन समारोह का आयोजन प्रोजेक्ट भवन स्थित न्यू आडिटोरियम हाल में किया जायेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा आनलाइन बिल पेमेंट, आनलाइन न्यू बिजली कन्केशन, डाकघरों तथा प्रज्ञा केंद्रों में बिजली बिल जमा करने की सुविधा का शुभारंभ कल एक साथ किया जायेगा। विदित हो कि बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने राज्यभर में डाकघरों व प्रज्ञा केंद्रों में बिजली बिल भुगतान की सुविधा उपभोक्ताओं को देगा। इसके लिए डाकघरों व प्रज्ञा केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है। रांची में कुल 61 डाकघरों में बिजली बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही उपभोक्ता आनलाइन बिजली बिल भी जमा कर सकेंगे तथा आनलाइन बिजली कनेक्शन भी ले सकेंगे।