
आतंकी हमला, तीन आतंकी ढेर, एसपी सहित पांच जवान शहीद
दीनानगर, पंजाब में गुरदासपुर जिले के दीनानगर में आज हुए आतंकवादी हमले में एसपी सहित पुलिस के पांच...
दीनानगर, पंजाब में गुरदासपुर जिले के दीनानगर में आज हुए आतंकवादी हमले में एसपी सहित पुलिस के पांच जवान शहीद हो गये जबकि तीन अन्य नागरिकों की भी जान चली गयी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी भी मारे गए। इसी के साथ पंजाब पुलिस का ऑपरेशन अब समाप्त हो गया है। ये आतंकी लश्कर से जुड़े थे। भारत सरकार ने कहा है कि वह ऐसे हमलों का मुंहतोड़ जवाब देगी। साथ ही सरकार ने सभी टेलीविजन चैनलों से भी कहा है कि वे हमलावरों के खिलाफ जारी अभियान का सीधा प्रसारण न करें। पंजाब में लगभग दो दशक बाद यह कोई बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादी सेना की वर्दी में थे। आतंकवादी सड़क किनारे एक ढाबा मालिक की हत्या कर उसकी कार में दीनापुर के बस स्टैंड पहुंचे और वहां जम्मू जाने वाली बस पर गोलीबारी करने के बाद थाने का रुख किया। आतंकवादी सुबह करीब 5.30 बजे थाने के भीतर घुस गये, जहां से वे निरंतर गोलीबारी कर रहे थे। सुरक्षा बल बाहर से उनका मुकाबला कर रहे थे।
माना जा रहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान सीमा की ओर से आये हैं। पंजाब में गुरदासपुर जिले का दीनानगर शहर जम्मू और कश्मीर की सीमा से सटा है और यह भारत-पाकिस्तान सीमा से भी कुछ ही दूरी पर है। हमले के कुछ ही देर बाद नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलिस थाने के नजदीक एक अस्पताल में गोलीबारी की, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गयी। दीनानगर पुलिस थाने में मोर्चे पर डटे पुलिसकर्मियों ने बताया कि आतंकवादी उन्नत और स्वचालित हथियारों से लैस थे।
जानकारी के मुताबिक आतंकवादी जीपीएस से लैश थे तथा अपने साथ ड्राई फ्रूट लेकर आये थे। यह हमला पटियाला में रविवार को पंजाब विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की मौजूदगी खालिस्तान समर्थक नारेबाजी के एक दिन बाद हुआ है। यह 31 अगस्त, 1995 को पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के बाद राज्य में पहला बड़ा आतंकवादी हमला है।