
आतंकियों के मंसूबे नाकाम करेगी सेना
श्रीनगर, : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले हथियारों और...
श्रीनगर, : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी करने के आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए आज व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसके तहत सभी वाहनों और लोगों की तलाशी ली गयी। सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में नाकेबंदी कर वाहनों और पैदल जा रहे लोगों की तलाशी ली। सचिवालय से आधा किलोमीटर दूर बटमालू पर अग्निशमन एवं आपात सेवा के मुख्यालय के समीप भी नाकेबंदी कर तलाशी ली गयी। राज्य के बाहर से आ रहे वाहनों विशेषकर कैब की तलाशी ली गयी और उनका पहचान पत्र जांचने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी गई। तिपहिए और दुपहिए वाहनों को भी रोककर तलाशी ली गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हालांकि किसी भी क्षेत्र में आतंकवादी हमले की कोई सटीक सूचना नहीं है, लेकिन सुरक्षाबलों को पैदल और रात में गश्त तेज करने के लिए कहा गया है ताकि शहर में अराजकता पैदा करने के लिए हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी के आतंकवादियों की किसी भी योजना को विफल किया जा सके। पट्टन घटना के बाद यह ताजा आदेश जारी किये गये है जहां एक नाकाबंदी पर गाड़ी में सवार आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें तीन पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया।