
आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
| | 2016-12-07T15:55:30+05:30
जम्मू (हिस)। सेना, पुलिस तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह आतंकियों की गुप्त सूचना के...
जम्मू (हिस)। सेना, पुलिस तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह आतंकियों की गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में तलाशी अभियान चलाया। स्थानीय लोगों के अनुसार संयुक्त टीम ने अतंतनाग जिले के अंज़वाला गांव में पूरे क्षेत्र को घेरकर घर-घर जाकर तलाशी ली। सुरक्षाबलों को इस क्षेत्र में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद यह तलाशी अभियान चलाया गया। अनंज़वाल, अनंतनाग जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर लीददर नाले के पास स्थित है।