
आज निकाला जायेगा जुलूस-ए-मुहम्मदी
[caption id='attachment_292522' align='aligncenter' width='533'] झंडा-बैनर की खरीदारी करते लोग।...
[caption id="attachment_292522" align="aligncenter" width="533"] झंडा-बैनर की खरीदारी करते लोग। [/caption]
रांची, पैगम्बर-ए-इसलाम हजरत मुहम्मद सल्लाहोअलैहेवसलम के जन्म दिवस पर 24 दिसम्बर को जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जायेगा। यह जुलूस सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमेटी के बैनर तले निकाला जायेगा। जुलूस में विभिन्न तंजीमो और एदारों के अकीदतमंद हाथ में इसलामी झंडे, बैनर और झांकियों के साथ नजर आयेंगे। मेन रोड, एकरा मस्जिद के निकट की दुकानों में झंडे और बैनर की खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ देखी गयी। जुलूस में नगर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग पचास हजार लोग शामिल होंगे। शहर में जुलूस-ए-मुहम्मदी पूर्वाह् दस बजे निकाला जायेगा। विभिन्न मुहल्लों से जुलूस निकलकर चर्च रोड कर्बला चौक पर जमा होगा। उसके बाद चर्च रोड से मेन रोड, डेली मार्केट, पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी, एकरा चौक, सुजाता चौक, राजेन्द्र चौक होते हुए डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार शरीफ पहुंचकर समाप्त होगा। जुलूस-ए-मुहम्मदी के स्वागत के लिए चर्च रोड, एस.टावर के सामने युवा समाजसेवी मो. जमील की जानिब से स्वागत शिविर लगाया गया है। मो. जमील ने बताया कि जुलूस-ए-मुहम्मदी में शामिल लोगों के लिए एक सौ किलो शकरपाला, पेयजल व गुलाब, पानी व इत्र का इंतजाम किया गया है।