
आईपीएल-नौ में आठ टीमें ही हिस्सा लेंगी ः शुक्ला
कोलकाता, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि विवादों में घिरी यह लीग...
कोलकाता, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि विवादों में घिरी यह लीग अगले सत्र में मजबूती से उभर कर आयेगी और इसमें कम से कम आठ टीमें हिस्सा लेंगी। शुक्ला ने कहा कि हमें आईपीएल की पूरी चिंता है और मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि अगले सत्र में यह लीग कहीं ज्यादा मजबूती से वापसी करेगी। यह फिर से जीवित होने वाला टूर्नामेंट है और दो टीमों के निलंबन का इसपर कोई भी असर नहीं पड़ेगा। हम इसे छह टीमों के साथ संपन्न नहीं करा सकते हैं इसलिये पूरी आठ टीमें ही इसमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा हमारे सामने अभी कई रास्ते खुले हुये हैं जिनमें से एक विकल्प यह है कि बीसीसीआई दो टीमों का संचालन करे और जिम्मेदार लोगों को यह कार्यभार सौंपा जाये। इसमें हितों के टकराव जैसा कोई भी मामला नहीं है, बीसीसीआई तो आईपीएल का निरीक्षण करती ही है। खिलाड़ियों की नीलामी और टीम का प्रबंधन ही दो प्रमुख कार्य हैं। शुक्ला ने चेन्नई और राजस्थान की टीमों पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुये कहा रविवार को मुंबई में होने वाली संचालन परिषद् की बैठक में लोढा समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद ही आगे की योजना तय की जायेगी।